अभी होली का सीजन (Holi festival) है , और किसी न किसी मौके पर भांग (cannabis) से मुलाकात हो ही जाती है। तो आज हम बात करेंगे भांग के बारे मे ,भांग क्या है , इसका प्रयोग क्या है। भांग के फायदे और नुकसान (Bhang ke side effects) क्या हैं , ओवर डोज़ लेने पर क्या साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं /और उनका उपचार कैसे करें।
भांग के फायदे | Bhang ke fayde
भांग (Cannabis Plant) एक पौधा है। जिसके पत्ते (Leaves), जड़ (Root) और बीज (seeds) का प्रयोग औषधि (medicine) के रूप में किया जाता है। आयुर्वेद में भांग का प्रयोग (increase appetite), भूख बढ़ाने के लिए , दर्द निवारक (pain reliever) दवा बनाने के लिए , कैंसर (cancer) में, कान दर्द (earache) में, दमा (asthma) , पेचिस (dysentery), मोतियाबिंद(cataract), गठिया (rheumatism) जैसी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है
भांग की पत्तियों को पीस कर एक तरह का नशा तैयार किया जाता है, जिसे भांग ठंडई कहते हैं। भांग ठंडई को पीकर लोग त्योहारों और पार्टी (festival & party) में आनंदित होकर नाचते हैं। अगर भांग ठंडई को सही और कम मात्रा में लेते हैं, तब तो इसे पीकर एन्जॉय (enjoy) कर सकते हैं। क्योकि भांग मानसिक तनाव को दूर करके उत्साहित (excites by removing mental stress) करती है
bhang ke side effects | bhang ke nuksan
अगर भांग को ज्यादा मात्रा में ले लिया तो आनंद (enjoy) का उल्टा हो जाएगा। और इसके दुष्प्रभाव (Bhang ke side effects) देखने को मिल सकते हैं। जैसे-
* घबराहट होना (panic button)
* बेचैनी होना (restlessness)
* मानसिक और शारीरक नियंत्रण खो देना (Loss of mental and physical control)
* तेज सिर दर्द होना (severe headache)
* उल्टी होना (vomiting)
* पेट दर्द होना (stomach ache)
अगर आप लम्बे समय से भांग ले रहे हैं, तो सोचने समझने की क्षमता (ability to think and understand) कम हो जाती है। उच्च रक्तचाप (High Blood pressure) और हृदय से संबंधित बीमारियां (heart-related diseases) हो सकती हैं। श्वसन संबंधी समस्या (respiratory problems) हो सकती है। गर्भवती महिला (pregnant woman) को भांग बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए। भांग लेने से गर्भ में पल रहे शिशु (unborn baby) पर गलत असर (wrong effect) होगा।
How to treat bhang overdose | bhang ka nasha kaise utare
तो अब बात करते हैं, किसी ने अगर भांग को अधिक मात्रा (Bhang overdose) में ले लिया हैं , और उसकी तबियत बिगड़ गयी हैं तो (how to traet bhang overdose) क्या उपचार करें।
- सबसे पहले मरीज को शांत करने (calm the patient) की कोशिश करें
- उसे ज्यादा से ज्यादा पानी (water) पिलायें। पानी से विषाक्त पदार्थ (toxine) बाहर निकल जाते हैं जो नशा उतरने में सहायक हैं।
- मरीज को ज्यादा से ज्यादा खट्टे फल या खट्टे जूस (sou fruits & juice) पिलायें। जैसे - नीबू, संतरा , आंवला आदि।
- भांग की वजह से सिर दर्द ( headache) होने पर, मरीज के सिर पर गीली पट्टी (wet bandage) रखें।
- छाछ या दही भी मरीज को पिला सकते हैं , इससे भी आराम मिलेगा।
- अगर मरीज को उल्टी (Vomiting) आ रही हो तो, उल्टी रोकने की कोशिश न करें। उल्टी से ओवरडोज़ भांग बाहर निकल जाती हैं। जिससे मरीज को आराम मिलता हैं।
- अगर मरीज को सांस लेने में समस्या (breathing problem) हो रही हैं , तो ऑक्सीजन (oxygen) का प्रबंध करें , और पास के चिकित्सालय (Hospital)से सम्पर्क करें।
- भांग के नशा के बाद कभी भी मीठे पदार्थ (sweets) का सेवन न करे और ज्यादा भोजन (foods) न करे।
- अदरक का टुकड़ा लेकर उसे चबाने से भी भांग के नशा से राहत मिलता है।
- केले का सेवन आप भांग के नशे से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं। केले में पोटैशियम, और कार्बोहायड्रेट, भरपुर मात्रा में पाया जाता हैं जो शरीर में प्रोबायोटिक गुणों का संचार करता है।
- अगर मरीज भांग के नशा में बेहोश हो रहा हैं , तो मरीज के कान में २-२ बून्द सरसों का तेल डालें , इससे बेहोशी दूर होगी।
मुझे उम्मीद हैं, भांग का नशा उतारने में ( How to treat bhang overdose) में यह लेख काफी मददगार रहेगा, यह जानकारी आपको कितनी मददगार लगी, और किस विषय पर आप जानकारी चाहते हैं कमैंट्स करके जरूर बताएं
Nice
Good
Very good Article.
very good.